डॉ केपी जोशी कोरोना काल में लगातार देख रहे मरीज, कई कोरोना मरीज किए ठीक
देहरादून। जाने-माने वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर केपी जोशी लगातार कोरोना काल में मरीजों को ठीक कर रहे हैं। डॉक्टर केपी जोशी ने कई कोरोना मरीजों को ठीक कर दिया है। उनके मुताबिक कोरोना के लक्षण आने के चलते तत्काल उपचार शुरू कर देना चाहिय। डॉक्टर केपी जोशी ने शुरुआती लक्षण पकड़ते ही कोरोना के कई मरीजों को ठीक कर दिया है। डॉक्टर केपी जोशी कहते हैं कि उनका अस्पताल हमेशा खुला हुआ है। लक्षण होते ही अस्पताल में आ जाये। कोरोना का प्री ट्रीटमेंट कारगर है। डॉक्टर जोशी कहते हैं कि कोरोना के लक्षण आने के बाद मरीज को तत्काल इलाज मिल जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। उनके मुताबिक वह तमाम मरीजों को आईसीयू से बचाने में रोक सके हैं। डॉ जोशी ने कहा कि सरकार को सुझाव है कि कोरोना के लक्षण होते ही सभी अपने इलाके के चिकित्सक से प्राथमिक उपचार ले। बता दे कि डॉ के पी जोशी ने दून अस्पताल में 12 साल सेवा दी। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के डॉक्टर रहे हैं। डॉ के पी जोशी कोरोना काल में लगातार मरीजो को देख रहे हैं ।
Share this content: