उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों के लिए जारी किये ₹198 करोड़ रुपए
उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों के लिए जारी किये ₹198 करोड़ रुपए
देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार ने सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है. प्रदेश में पहली बार पेराई सत्र सम्पन्न होते ही गन्ना किसानों का पूरा भुगतान शासन से जारी कर दिया है. गन्ना किसानों की आर्थिक हालत को देखते हुए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अवगत कराया. जिससे सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के किसानों के भुगतान के लिए 198.64 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान तत्काल अवमुक्त किया गया है.
विभाग द्वारा यह धनराशि सभी सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के बैंक खातों में स्थानान्तरित कर दी गई है. राज्यमंत्री यतीश्वरानन्द ने बताया कि इस समय कोरोना महामारी के कारण राज्य का किसान कठिन दौर से गुजर रहा है. सरकार किसानों के साथ खड़ी है. सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. किसानों को उनकी फसल का मूल्य दिलाये जाने के लिए वचनबद्ध है. जिसे देखते हुए विगत दो दशकों में पहली बार इतनी तत्परता से पेराई सत्र सम्पन्न होते-होते गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु चीनी मिलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है.
Share this content: