बसों का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर किया अनिश्चितकालीन चक्का जाम ।
बसों का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर किया अनिश्चितकालीन चक्का जाम ।
कोटद्वार। प्रदेश सरकार के द्वारा जीएमओयू कम्पनी की बसों का किराया बढ़ाये जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले जीएमआयू कम्पनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आज भी जारी रहा। चक्का जाम के चलते किसी भी मार्ग पर जीएमओयू कम्पनी की बसों के संचालन न होने से दूर-दराज अपने घरों को जाने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कोरोना संक्रमण के मध्यनजर प्रदेश सरकार ने बसों में मात्र पचास प्रतिशत यात्रियों को ही बैठाने की अनुमति प्रदान की गयी है, परन्तु प्रदेश सरकार ने बसों में पचास प्रतिशत यात्रियों के बैठाने के बाद भी किराये बढ़ाने के कोई आदेश जारी नहीं किये हैं, जिससे जीएमओयू कम्पनी की बसों को घाटा झेलना पड़ रहा है। जीएमओयू कम्पनी ने बस मालिकों को हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार से बसों का किराया बढाने की मांग की गयी थी, परन्तु प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों का किराया बढ़ाने से साफ मना कर दिया। इससे नाराज जीएमओयू कम्पनी प्रबधन ने विगत रविवार से अनिश्चितकालीन चक्का जाम की चेतावनी दी गयी थी। आज भी चक्का जाम के चलते जीएमओयू का बस अड्डा बीरान पड़ा हुआ रहा, चक्का जाम से बेखबर लोग बसों का इंतजार करते दिखाई दिये, जबकि चक्का जाम की जानकारी होने के पश्चात दूर गंतव्य को जाने वाले यात्री टैक्सी आदि वाहनों से अपने घरों को जा सके।
Share this content: