रेलवे कोटद्वार ने नगर निगम को सैनिटाइजर के लिए लगाई गुहार किंतु नगर निगम ने अपनाया अडयल रवैया
रेलवे कोटद्वार ने नगर निगम को सैनिटाइजर के लिए लगाई गुहार किंतु नगर निगम ने अपनाया अडयल रवैया
कोटद्वार । कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इसके प्रकोप से कोई भी नहीं बच पा रहा है । रविवार को कोटद्वार रेलवे का एक कर्मचारी पूर्णा पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद रेलवे द्वारा स्थानीय नगर निगम में कई बार फोन करके सैनिटाइजर के लिए बोला गया किंतु नगर निगम ने अपना अड़ियल रवैया अपनाया रहा और कहा कि सभी विभागों द्वारा सैनेटाइज करने के लिए बजट जारी किया गया है । इस अडयल रवैया के कारण स्थानीय जनता भी कोरोना संक्रमित हो सकती है । इससे तात्पर्य होता है कि नगर निगम अपनी जवाबदेही के लिए लापरवाही बरत रहा है कोरोना का संक्रमण नगर निगम के अड़ियल रवैया के कारण बढ़ सकता है । जब इस संबंध में कोटद्वार रेलवे स्टेशन में बातचीत की गई तो वहां पर मौजूद कर्मचारी द्वारा बताया गया कि हमने अपने निजी स्तर से जितना हो सका उतना सैनिटाइज तो कर दिया किंतु रैलींग व बाहरी क्षेत्र में सेनेटाइजर के लिए नगर निगम को बोला गया किंतु उनके द्वारा यह बात कह कर टाल दिया गया कि सभी विभागों के लिए सेनेटाइजर हेतु बजट पास किया गया है ।
Share this content: