पंजाब के अस्पताल में PM केयर्स फंड के तहत मिले वेंटिलेटर्स खा रहे धूल
पंजाब के अस्पताल में PM केयर्स फंड के तहत मिले वेंटिलेटर्स खा रहे धूल
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलतार सिंह संधवान ने कहा कि फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज में पीएम केयर्स फंड के तहत दिए गए वेंटिलेटर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कार्रवाई की अपील करते हुए कहा कि इन्हें जरूरतमंद कोविड-19 मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाए. हालांकि उन्होंने इस्तेमाल नहीं होने वाले वेंटिलेटर्स की संख्या नहीं बताई, लेकिन कई बिना इस्तेमाल वाले वेंटिलेटर्स की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की.
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पीएम केयर्स के तहत गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज को मिले 80 वेंटिलेटर्स में 71 खराब पाए गए. पीएम केयर्स फंड के तहत पंजाब को ये वेंटिलेटर्स AgVa हेल्थकेयर की तरफ से उपलब्ध कराए गए थे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि ये वेंटिलेटर्स काम नहीं कर रहे हैं और इस्तेमाल करने के 1-2 घटों में ही खराब हो गए. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए इन वेंटिलेटर्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस्तेमाल करने के दौरान ये अचानक बंद हो जाते हैं.
वहीं फरीदकोट के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के कुलपति डॉ राज बहादुर ने कहा कि ये वेंटिलेटर्स काफी खराब हैं. जब तक इसे दुरुस्त करने की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक मरीजों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “पीएम केयर्स फंड के तहत हमें 82 वेंटिलेटर्स मिले थे. इसमें से 62 वेंटिलेटर्स अच्छी क्वालिटी के नहीं होने के कारण शुरू से ही काम में नहीं लाया जा सका. आज, हमारे पास 42 वेंटिलेटर्स सही तरीके से काम कर रहे हैं.”
अस्पताल में 300 से ज्यादा मरीज भर्ती
मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के पास 39 वेंटिलेटर्स हैं, जिसमें 32 काम कर रहे हैं. पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर्स नहीं होने के कारण दिक्कतें भी आ रही हैं, क्योंकि अस्पताल में 300 से ज्यादा कोविड मरीज भर्ती हैं. इस बीच पंजाब के मुख्य सचिव विनि महाजन ने खराब वेंटिलेटर्स की मरम्मत के लिए इंजीनियरों और टेक्नीशियन की हायरिंग को मंजूरी दी है.
पंजाब सरकार ने कॉलेज प्रशासन को आश्वासन दिया है कि 10 नए वेंटिलेटर्स प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल को उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे पहले 11 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य को दिए गए वेंटिलेटर्स के इस्तेमाल नहीं करने को लेकर बताया था. राजेश भूषण ने लिखा था कि पंजाब को अब तक 809 वेंटिलेटर्स आवंटित किए गए हैं. इसमें 558 वेंटिलेटर्स ही इंस्टॉल किए गए हैं, जबकि 251 अब भी लगाने बाकी हैं.
Share this content: