नवनिर्मित सड़क के डामरीकरण में अनियमितता तमाम
जोशीमठ
नवनिर्मित सड़क के डामरीकरण में अनियमितता तमाम
दूरस्थ प्रखंड जोशीमठ के अंतर्गत आने वाले ढाक ग्राम से ग्राम सभा रेगड़ी को जोड़ने के लिए सूबे की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है आपको बता दें कि ग्रामसभा रेगड़ी के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी गावों में कच्ची सड़क पहुंच चुकी है जिस पर अब डामरीकरण का कार्य गतिमान है पर संबंधित नुमाइंदे डामरीकरण के नाम पर सरकार और ग्रामीणों को चूना लगा रहे हैं जिन पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है सड़क पर चल रहे डामरीकरण में भारी अनियमितताएं देखी जा रही है सड़क पर बिछा डामर हाथ लगाने से ही उखड़ रहा है आपको बता दें कि वर्तमान में ग्राम सभा रेगड़ी के अंतर्गत आने वाले पाच गांवों में करोड़ों की लागत से सड़क पर डामरीकरण का काम चल रहा है और संबंधित ठेकेदार डामरीकरण के नाम पर ढकोसला रच रहा है संबंधित ठेकेदार पर ग्रामीणों ने आरोप भी लगाए हैं स्थानीय ग्रामीण मोहनलाल बलवंत सिंह और पुष्कर लाल का कहना है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से नाप भूमि से अधिक भूमि पर खनन करके मटेरियल इधर से उधर पहुंचाया जा रहा है पर इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है
Share this content: