सस्ती दरों पर लोन के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का किया ऐलान
सस्ती दरों पर लोन के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का किया ऐलान
कोरोना से प्रभावित हुए 25 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने नई स्कीम का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 1.25 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. यह लोन 2 फीसदी कम ब्याज दर पर मिलेगा. ये लोन बैंकों और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा दिया जाएगा.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 जून को आठ बड़े राहत कदमों का ऐलान किया. सीतारमण ने बताया कि इनमें से चार नए हैं.
कोविड की दूसरी लहर के बाद से केंद्र सरकार से किसी आर्थिक पैकेज की उम्मीद की जा रही थी. सीतारमण ने कोविड-प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम (loan guarantee scheme) का ऐलान किया. इस स्कीम के तहत हेल्थ सेक्टर को 50,000 करोड़ मिलेंगे. वित्त मंत्री ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के लिए अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ का भी ऐलान किया.
केंद्र सरकार ने क्रेडिट गारंटी स्कीम का ऐलान किया है. इससे छोटे कारोबारियों को बड़ा फायदा होगा. सरकार का मानना है कोरोना से प्रभावित 25 लाख कारोबारियों को इससे सीधे फायदा होगा.
आपको बता दें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी छोटे कर्ज बांटती है. इन कंपनियों को छोटे व्यवसायों के लिए कर्ज सिस्टम को आसान बनाने के लिए पेश किया जाता है क्योंकि उनकी जटिल प्रक्रिया के कारण उन्हें बैंकों से लोन नहीं मिलता है.
नई स्कीम के तहत कितना मिलेगा लोन
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई स्कीम के तरत 1.25 लाख रुपये का लोन मिलेगा. इसे चुकाने के लिए 3 साल मिलेंगे.
कौन-कौन ले सकता है लोन
सरकार का कहना है कि इस स्कीम के तहत सभी लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. इस स्कीम के तहत डिफॉल्टर्स (89 दिन लोन नहीं चुकाने पर) भी अप्लाई कर सकते है.
क्या लोन के लिए गारंटी के तौर पर कुछ देना होगा?
नहीं, बिल्कुल नहीं. सरकार का कहना है कि इस स्कीम में अप्लाई करने वालों को लोन लेने के लिए कुछ भी गारंटी के लिए नहीं रखना होगा. सरकार उनकी गारंटी देगी.
स्कीम का फायदा कब तक उठा सकेंगे
सरकार का कहना है कि 31 मार्च 2022 तक इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है.
Share this content: