संवैधानिक संकट का राग अलाप रही कांग्रेस डरी हुई है: कौशिक

संवैधानिक संकट का राग अलाप रही कांग्रेस डरी हुई है: कौशिक

देहरादून 21 जून , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सल्ट उपचुनाव के बाद डरी हुई है और अब उजूल् फिजूल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की और से अभी यह तय नहीं किया गया है कि मुख्यमंत्री कहाँ से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी में एक दर्जन से अधिक विधायको की और से सीट को लेकर प्रस्ताव है।

वहीं जिन सीटों को लेकर कांग्रेसी बयानबाजी कर रहे हैं उन सीटों पर भी कोई संकट नहीं है। यह सब चुनाव आयोग को तय करना है कि कब चुनाव होगा और भाजपा तो हर वक़्त तैयार रहती है,क्योंकि उसके पास जनता का समर्थन है। पहले सल्ट को 2022 का सेमीफाइनल बताने वाली कांग्रेस चित्त् हो चुकी है और अब वह दिन में भी सपने देख रही है। भाजपा संगठन और सरकार फिलहाल कोरोना काल में महज जरुरतमन्दो की सेवा कार्यो में जुटे हैं और क्योंकि सल्ट उप चुनाव ने साफ कर दिया है कि जनता भाजपा के विकास के एजेंडे से खुश है और निश्चित रूप से 2022 में भाजपा पुनः प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही है।

 

Share this content:

Previous post

बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Next post

सैन्यधाम निमार्ण राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट, रक्षा मंत्री द्वारा किया जाएगा भूमि पूजन : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देश/दुनिया की खबरें