टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल के पास सड़क पर आया मलबा
टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल के पास सड़क पर आया मलबा
टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल के पास सुबह तेज बारिश के कारण चांठी की तरफ भारी मलबा आ गया. भारी मलबा आने से 50 से अधिक वाहन फंस गए.
तेज बारिश के कारण आज सुबह 8 बजे से और अभी तक मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई है. जिससे लमगांव से ऋषिकेश और ऋषिकेश से प्रताप नगर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई .
स्थानीय लोगों के द्वारा पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क खोलने के लिए सूचना दे दी गई. बताया गया कि 4 घंटे बीतने के बाद भी सड़क खोलने के लिए जेसीबी नहीं पहुंची जिस कारण फंसे वाहन चालकों में अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया.
PWD और PMGSY के अधिकारियों के खिलाफ वाहन चालकों का फूटा गुस्सा
वाहन चालकों ने कहा कि 8 बजे से सड़क पर भारी मलबा आया हुआ है जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई परंतु अभी तक सड़क खोलने के लिए मौके पर कोई अधिकारी व जेसीबी नहीं पहुंची, जिससे आने जाने वाले यात्रियों व सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Share this content: