बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

प्रकृति के पावन पर्व हरेला को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

घनसाली टिहरी से संवाददाता पंकज भट्ट

आज प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित , देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला पर घनसाली में विभिन्न विभागों, संगठनों एवं राजनीतिक लोगों ने बड़े जश्न के साथ जगह जगह वृक्ष लगाकर हरेला पर्व मनाया।

घनसाली का अधिकांश हिस्सा वनों से हरा भरा है फिर भी लोगों ने घास-पात और फलदार पौधे अधिक लगाए जो विभिन्न प्रजातियों के हैं, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और विकास खंड प्रमुख बसुमती घणाता ने भी प्राकृतिक के इस महापर्व पर अपना योगदान देकर भिलंगना रेंज में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पेड़ पौधे लगाए।

वहीं बीजेपी, कांग्रेस यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने भी विभिन्न जगहों पर राजनीति से हटकर इस लोक पर्व को साथ-साथ मनाया और पेड़ लगाए

पुलिस विभाग घनसाली ने भी थानाध्यक्ष शिव मोहन शाह की अगुवाई में सभी पुलिस कर्मियों ने भी कई प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट ने भी वन विभाग के कर्मचारियों के साथ भिलंगना/ बालगंगा रेंज के की स्थानों पर पौधे लगाए

इस महा पर्व पर स्वास्थ्य विभाग भला कहां पीछे रहने वाला था ।
आयुष विंग बेलेशवर टिहरी गढ़वाल में एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियाला टिहरी गढ़वाल में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया नीम , जामुन,आम, तुलसी,तेजपात के पोधे लगाये गये इसमें बरिष्ट चिकित्साधिकारी डा राम किशोर भट्ट डा रंजना भटट फार्मासिस्ट कैलाश रतूड़ी फार्मासिस्ट दीक्षा कलुडा , आदित्य नेगी , आशुतोष सेमवाल, आकृति आदि मोजूद रहे।

वहीं भिलंगना और बाल गंगा रेंज के दोनों क्षेत्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में विभिन्न स्थानों पर छतियारा, केपार्स, बासर, केमर, आरगढ़, गोनगढ़, बूढ़ा केदार, भिलंग, नैलचामी, कोटी फैगुल आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ पेड़ पौधे लगाए ।

श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक कर प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र देवंलग भिलंग में जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने भी ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया , इस अवसर पर भिलंगना रेंज के क्षेत्र अधिकारी मौजूद रहे एवं सभी क्षेत वासियों को
प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित , देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला की बधाइयां दी

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें