MP में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सुगबुगाहट तेज

MP में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सुगबुगाहट तेज

भोपाल. यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून (UP Population Control Bill) को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत भी तेज हो चली है, तो अब मध्‍य प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 10 सालों में लगभग 1.5 करोड़ से अधिक जनसंख्या की बढ़ोत्तरी हुई है जो कि पश्चिमी देशों से कहीं अधिक है.

बहरहाल, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सीएम शिवराज को लिखा, ‘ जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर जनसंख्या पर नियंत्रण करना जरूरी हो चला है. बढ़ती हुई जनसंख्या मध्‍य प्रदेश के विकास, सुशासन और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्‍य प्रदेश की जनसंख्‍या 7 करोड़ 25 लाख थी. जबकि 2021 में यह 8 करोड़ 75 लाख हो चुकी है. साफ है कि पिछले 10 सालों में लगभग 1.5 करोड़ से अधिक जनसंख्या की बढ़ोत्तरी हुई है जो कि पश्चिमी देशों से कहीं अधिक है.

 

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें