राज्यसभा में फिर विपक्ष ने शुरू किया हंगामा, करने लगे नारेबाजी
राज्यसभा में फिर विपक्ष ने शुरू किया हंगामा, करने लगे नारेबाजी
संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन पेगासस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा. कल सदन में पीएम मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय कराने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था, जिसकी वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था. ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर कई विपक्षी नेताओं ने नोटिस जारी कर दिया है.
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा था और आखिरकार मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. विपक्षी दलों ने ईंधन की कीमतों, किसान आंदोलन, पेगासस जासूसी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इन हंगामों के बीच कई बार दोनों सदनों को स्थगित किया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
Share this content: