हरेला पर्व पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाल में वृक्षारोपण
हरेला पर्व पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाल में वृक्षारोपण
जितेन्द्र पंवार (कर्णप्रयाग) : उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज से इसकी शुरुआत भी हो गयी है। मनुष्य और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता यह पर्व हरियाली का प्रतीक है। वन विभाग के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर आज वृक्षारोपण किया गया है।राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाल में हरेला पर्व पर नागनाथ रेंज के वन दरोगा मदनमोहन सेमवाल की मौजूदगी में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ग्रामीण महिलाओं और विकास खण्ड पोखरी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विद्यालय परिषर में फल एवं छायादार वृक्ष लगाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बीना वशिष्ठ ने ग्रामीणों को वनों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा दिलाई और ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर झुमैलो गाया। प्रधानाध्यापिका बीना वशिष्ठ ने कहा कि हरेला पर्व न सिर्फ ऋतु के सुभागमन का संदेश देता है बल्कि हमे प्रकृति के संरक्षण को भी प्रेरित करता है। इसीलिए हरेला पर्व उत्तराखंड में लोकजीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। कहा कि हम सभी को वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए और वृक्षों की रक्षा भी करनी चहिये । इस मौके पर पोखरी की ब्लाक प्रमुख प्रीति भण्डारी , खण्ड विकास अधिकारी पोखरी बीरेंद्र असवाल , एडीओ मनोज वशिष्ठ , एवीडियो विजय पुरोहित , प्रधानाध्यापिका बीना वशिष्ठ , सहायक अध्यापक देवेंद्र कठैत , ग्राम प्रधान प्रियंका देवी , वन दरोगा मदनमोहन सेमवाल , एसएमसी के सदस्य नागेंद्र सिंह रावत , सीमा देवी , कंचन देवी , शोभा देवी , पुष्पा देवी , भोजनमाता सुषमा देवी , आदि मौजूद थे ।
Share this content: