फर्जी RT-PCR रिपोर्ट लेकर घूमने आये पर्यटकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी RT-PCR रिपोर्ट लेकर घूमने आये पर्यटकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने क्लेमेंट टाउन (Clement Town) में फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (Fake RT-PCR Report) के साथ देहरादून-मसूरी घूमने आए 13 पर्यटकों (Tourists ) को पकड़ा है. जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. अब तक 100 फर्जी आरपीसीआर रिपोर्ट का पता चला है.

वहीं मंगलवार को आशाोड़ी चेकपोस्ट पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 यात्रियों को फेक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ पकड़ा था. टीम ने सभी की आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच करवाई. इसके बाद सभी को चेतावनी दी गई की अगर ऐसा दोबारा हुआ तो उनके खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था

वहीं आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी डॉ एक्यू अंसारी ने बताया कि सरकार की और से छूट दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में यात्री उत्तराखंड की और आ रहे हैं. इसमें दिल्ली, हरियाणा, राज्स्थान से भारी संख्या में टूरिस्ट्स आ रहे हैं. ऐसे में कई यात्री ऐसे भी हैं जो फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं.

एक एसआरएफ आईडी पर जारी की जाती है एक ही रिपोर्ट

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. अंसारी ने बताया कि मंगलवार को 25 ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया. जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट फर्जी थी. सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करने के बाद ही उन्हें दून में प्रवेश दिया गया. नोडल अधिकारी के मुताबिक यात्रियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि एक एसआरएफ आईडी पर कई लोगों को फर्जी रिपोर्ट जारी की गई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक एसआरएफ आईडी पर सिर्फ एक ही व्यक्ति की रिपोर्ट दी जा सकती है.

Share this content:

Previous post

कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी

Next post

मनरेगा कर्मियों को उचित मानदेय दिलाने और अनियमितताओं के विरुद्ध कांग्रेश नेत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

देश/दुनिया की खबरें