मोथरोवाला में जरूरतमंदों को बांटी गई राहत सामग्री
मोथरोवाला में जरूरतमंदों को बांटी गई राहत सामग्री
क्रिप्टो इंडिया और एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया (ATइंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित हुए लोगों के परिवारों को मोथरोवाला क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं जरूरी वस्तुएं वितरित की गई इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एच सी पुरोहित तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार पौड़ी गढवाल के प्राध्यापक एवं ए टी इंडिया के बोर्ड सदस्य डॉक्टर एसपी सती ने 40 परिवारों को यह खाद्य सामग्री वितरित की । इस अवसर पर प्रोफेसर पुरोहित ने कहा उन्होंने कहा कि संकट के दौर में मानवता की रक्षा इंसान का सबसे बड़ा धर्म है और उसी मानव धर्म के तहत यह सामग्रियां वितरित की जा रही हैं । उन्होंने ए टी इंडिया के द्वारा प्रारंभ की गई इस मुहिम की सराहना की और कहा कि इस दौर में कई संगठनो समाज की बड़ी मदद की है। इस अवसर पर मोथरोवाला परिक्षेत्र के 40 परिवारों के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में ए टी इंडिया के अतुल जैन, अध्यापक संजय, शोध छात्र आशीष गोसाई एवं कई स्वयंसेवक उपस्थित थे। डॉक्टर सती ने बताया की ए टी इंडिया के सौजन्य से पूरे राज्य में बड़ी संख्या में खाद्य सामग्रियां वितरित की जा रही हैं और यह वितरण कार्य विभिन्न महाविद्यालयों स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से संपन्न हो रहा है । साथ ही जरूरतमंदों तक राहत सामग्रियां वितरित कराने में स्थानीय नगर पालिका और जैन समाज के संगठन भी सहयोग कर रहे हैं।
Share this content: