तीरथ के इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के कार्यालय में मिठाईयां बंटी
देहरादून। तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद भले ही नए सीएम पद की दौड़ में कई नाम शामिल हों, लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत के दफ्तर की जो तस्वीर देखने को मिल रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुंह मीठा कराया। अन्य पार्टा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है। अब सवाल यही खड़ा होता है कि यह जश्न किस बात का है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में सियासी संकट है। ऐसे में या तो किसी विधायक को सीएम बनाया जाए या उपचुनाव हो.पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। तमाम विधायक वहां मौजूद हैं। यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने उत्साह में मिठाइयां भी बांट दी हैं। ऐसे में विधायक दल की बैठक से पहले ही चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश भी इस ओर ही इशारा करता है कि नाम लगभग तय हो गया है। ऐसे में भाजपा प्रदेश कार्यालय में 3 बजे होने वाले विधायक मंडल दल की बैठक में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
Share this content: