रोटरी क्लब कोटद्वार व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे हरेला पर्व पर रेलवे परिसर मे हुवा पौधारोपण
रोटरी क्लब कोटद्वार व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे हरेला पर्व पर रेलवे परिसर मे हुवा पौधारोपण
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे हरेला पर्व के अन्तर्गत रेलवे परिसर मे पौधारोपण आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार वृक्ष लगाये गये ।रेलवे परिसर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रो○ डा○ के एस नेगी ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना स्वास्थ्य व शुद्ध आक्सीजन के लिए बहुत ही आवश्यक है खासकर कोरोना के वक्त जब आक्सीजन की कमी हो जाती है । उन्होंने इन वृक्षो के संरक्षण पर जोर दिया।इस अवसर पर सचिव ज्योति उपाध्याय, वाई पी गिलरा, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल,विजय माहेश्वरी ,अनीत चावला इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती रश्मि त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये ।कार्यक्रम के संयोजक
अमित अग्रवाल थे ।इस अवसर पर डा○ के एस नेगी, ज्योति उपाध्याय, कुलदीप अग्रवाल,अवधेश अग्रवाल, अनीत चावला,अनिल भोला, गोपाल बंसल, श्रीमती ऊषा अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता , दीपक भाटिया, दिनेश रस्तोगी, अशोक अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, वाई पी गिलरा, अमित अग्रवाल , गुरूवचन सिंह, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, डा○एन पी पोखरियाल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर,सचिन गोयल ,शरत चन्द्र गुप्ता, कमल गुप्ता, श्रीमती बीना रावत, घीरजघर बछुवान ,शैवाल रावत ,सीमा उपाध्याय , रश्मि त्रिपाठी,साधना त्रिपाठी ,लतिका गोयल, मोनिका अग्रवाल,पूजा अग्रवाल इत्यादि रोटरी सदस्य,इनरव्हील सदस्या उपस्थित थे ।
Share this content: