अटल बिहारी वाजपेयी और जवाहर लाल नेहरू आदर्श नेता- नितिन गडकरी
अटल बिहारी वाजपेयी और जवाहर लाल नेहरू आदर्श नेता- नितिन गडकरी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) और जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) को आदर्श नेता बताते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आत्ममंथन करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि नेताओं को आत्मनिरीक्षण के साथ सम्मान के साथ काम करने चाहिए. गडकरी ने कहा कि वाजपेयी और नेहरू हिंदुस्तान के दो आदर्शन नेता थे और दोनों कहते थे कि मैं अपने लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करूंगा (वाजपेयी और नेहरू). एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि दोनों कहते थे कि वे लोकतांत्रिक गरिमा के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘अटलजी की विरासत हमारी प्रेरणा है और पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी भारतीय लोकतंत्र में बड़ा योगदान था.’
BJP के वरिष्ठ नेता हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र के दौरान हुए गतिरोध के बारे में बात कर रहे थे. संसद के मानसून सत्र में कृषि कानूनों, ईंधन की कीमत, पेगासस के मुद्दे से संबंधित मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ और पूरा सत्र सही से नहीं चल सका. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रहने के दौरान के वक्त को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि एक समय था जब सदन को बाधित करने के लिए प्रभारी का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि उन दिनों मैं एक बार अटल जी से मिला था. उन्होंने मुझसे कहा था कि लोकतंत्र में काम करने का यह कोई तरीका नहीं है. लोगों तक संदेश पहुंचाना जरूरी है.
गडकरी ने कहा की सत्तापक्ष और विपक्ष सभी को आत्ममंथन करने की जरूरत है. जो आज सत्तापक्ष और वो कल विपक्ष होगा, वहीं जो विपक्ष है वो सत्तापक्ष होगा. ऐसे में रोल बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो जीवन के अनेक सालों तक विपक्ष में रह कर काम कर चुका हूं. कहीं न कहीं सब लोग मर्यादा का पालन करके जाएं. उन्होंने कहा कि संसद में हालिया व्यवधानों के चलते उन्हें पीड़ा हुई है. कांग्रेस पार्टी की स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक मजबूत विपक्ष एक सफल लोकतंत्र में जरूरी था. गडकरी ने सत्ताधारी दल और विपक्ष को दो पहिये बताया. उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने हमेशा वाजपेयी जी का सम्मान किया और कहा कि विपक्ष भी जरूरी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी को विपक्ष के रूप में मजबूत बनना चाहिए. मैं कामना करता हूं कि कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करे.
Share this content: