मुख्यमंत्री ने ड्रोन से किया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने ड्रोन से किया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट है. उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि केदारनाथ धाम में पुनर्निमाण कार्यों में और तेजी लाने के लिए मानव संसाधन के साथ पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था भी हो.
सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर गंभीरता के साथ कार्यों को आगे बढ़ाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसको लेकर वह कई बार केदारनाथ जाने का भी कार्यक्रम बना चुके हैं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे अब तक केदारनाथ नहीं जा पाए हैं. ऐसे में उन्होंने अब वर्चुअल रूप से केदारनाथ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के अनुरूप केदारनाथ धाम को भव्य बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ में चल रहे द्वितीय चरण के जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, उनमें भी तेजी लाई जाए. सरस्वती नदी पर घाट एवं आस्था पथ के निर्माण के कार्य जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए. जबकि, प्रथम चरण के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री केदारनाथ आपदा के समय से केदार पुरी के पुनर्निर्माण के लिए चिंतित हैं. प्रधानमंत्री खुद केदारनाथ यात्रा के अनेक बार साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं.
Share this content: