धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मास्टर माइड दिल्ली से गिरफ्तार
देहरादून। बंद पड़ी बीमा पालिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहकर 68 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह के मास्टमाइंड को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क कर खुद को बीमा पालिसी एजेंट बताया। शातिर ने महिला के भाई की बीमा पालिसी की प्रीमियम जमा न होने के कारण पालिसी समाप्त होने की बात कहते हुए प्रीमियम जमा करने और पालिसी की धनराशि को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए करीब 68 रुपये की धनराशि धोखाधडी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर ली। पुलिस टीम ने जांच के बाद गिरोह के सदस्य देवेश नन्दी पुत्र अनूप नंदी निवासी 235 मंडोली शहदरा दिल्ली को शाहदरा नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
Share this content: