सिंचाई विभाग अंबाडी डिवीजन की एक दर्जन से अधिक नहरें व गूलें बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त
देहरादून।सिंचाई विभाग अंबाडी डिवीजन की दारागाड खड्ढ में एक दर्जन से अधिक नहरें व गूलें बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थीं। कालथी नहर, कोईयार, शमीयार, गैती, नीवा, टीपरी, डोवरा, लाइचा गूल, घैसूर, भलियार, भटाड, केराड, पाशटील, नायली, बडूल, सनसूल, असली, कुनोली आदि नहरों व गूलों के मुहाने बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गये। इसके कारण किसान को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना मुश्किल हो गया है। किसान प्रतापसिंह, रणबीर, आनंद सिंह, कलमसिंह, यशपाल, केवल राम, खुशवीर, वीरेन्द्र, चन्द्र सिंह, भागसिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अंबाडी से शीध्र नहरों व गूलों की मरम्मत करने की मांग की है। सहायक अभियंता बीके चौधरी ने बताया कि क्षतिग्रस्त नहरों व गूलों की मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर विभाग के डिवीजन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर मरम्मत कार्य शुरू किये जायेंगे।
क्षेत्र के दारागाड खड्ढ से जुड़ी एक दर्जन से अधिक सिंचाई नहर व गूलें मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल पड़ी हैं। इससे किसान को खेतों की सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है
Share this content: