विश्व प्रसिद धाम बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए आज होगे बन्द।

चमोली

विश्व प्रसिद धाम बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए आज होगे बन्द।

शीतकाल के लिए कपाट बन्द होने से पहले भू वैकुंठ धाम श्री बदरी विशाल जी के मन्दिर का भव्य रुप में किया गया पुष्प श्रृंगार ।

बद्रीनाथ धाम मन्दिर परिसर को करीब 20 कुंतल गेंदों के फूलो से सजाया गया ।

आज साँय 5 बजे तक तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ जी के पुष्प श्रृंगार के दिव्य दर्शन कर सकेंगे

6:45 पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए होगे बन्द।

Share this content:

Previous post

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की गणना गणितज्ञ राधानाथ सिकदर ने की थी.

Next post

विराट-अश्विन के पास बड़ा मौका:8 विकेट लेते ही अश्विन 3 रिकॉर्ड एकसाथ तोड़ेंगे; कोहली के पास रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का मौका

देश/दुनिया की खबरें