श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ एक प्रत्याशी ने किया आवेदन

विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक जिला पौड़ी की तीन विधानसभाओं में प्रत्याशी चयन के लिए दावेदारों के आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी है। इन सीटों पर अभी तक 14 दावेदार सामने आए हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष को दावेदारी का आवेदनपत्र सौंप दिया है। इनमें सबसे ज्यादा पौड़ी सीट पर 8 व चौबट्टाखाल सीट पर पांच दावेदारों ने अपने-अपने आवेदनपत्र जमा किए हैं। जबकि श्रीनगर सीट पर अभी तक सिर्फ एक आवेदनपत्र जमा हुआ है।

कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक जिला पौड़ी में आरक्षित सीट पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखाल विधानसभाएं हैं। इन सीटों पर दावेदारी के लिए पार्टी ने आवेदनपत्र आमंत्रित किए हैं। जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि अनुजाति आरक्षित पौड़ी विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी चयन के लिए आठ आवेदनपत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें दो महिला दावेदार भी हैं। प्रत्याशी चयन के लिए आवेदन जमा करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व प्रमुख कोट नवल किशोर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई गौरव सागर, पूर्व जिला महामंत्री संगठन वीर प्रताप सिंह आर्य के साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस सुंदर लाल मुयाल, हर्ष लाल और महिला दावेदार डा. ऋतु सिंह आर्य व अरुणा कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया चौबट्टाखाल सीट से पूर्व प्रत्याशी व एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी, प्रदेश सचिव कविंद्र ईष्टवाल, पूर्व प्रमुख एकेश्वर जसपाल सिंह रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह भंडारी के पुत्र दीपेंद्र भंडारी ने आवेदन किया है। जिलाध्यक्ष नेगी ने बताया कि विधान सभा सीट श्रीनगर से अभी तक सिर्फ पूर्व प्रदेश प्रवक्ता महेश ढौंडियाल का ही आवेदन मिला है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (16 दिसंबर) के कार्यक्रम को देखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। प्रदेश हाईकमान से निर्देश मिलने के बाद समस्त आवेदनपत्र प्रदेश स्तरीय चयन समिति को सौंप दिए जाएंगे।

 

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें