सिर में घी लगाने के ये हैं खास फायदे, बालों की ये समस्याएं हो जाती हैं दूर
Hair Care Tips: पुराने समय में बालों को मजबूत बनाने के लिए सिर में घी लगाया जाता था. क्योंकि, घी एक फायदेमंद पदार्थ है, जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है. इससे बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. घी में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर बैक्टीरिया व फंगस का विकास रोकते हैं. सिर में घी की मालिश करने पर कई खास फायदे प्राप्त होते हैं. आइए, बालों में घी लगाने के फायदे जानते हैं.
1. डैंड्रफ से राहत
स्कैल्प में रूखेपन के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. जिसे खत्म करने के लिए घी काफी फायदेमंद है. सबसे पहले देसी घी को हल्का गर्म कर लें और फिर नहाने से एक घंटा पहले सिर में घी की मालिश करें. इसके बाद शैंपू से बाल धो लें. करीब 1 महीने तक बालों में घी लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है.
Share this content: