उत्तराखंड: देहरादून के शहीद प्रदीप थापा पंचतत्व में विलीन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, लगे भारत माता की जय के नारे, तस्वीरें

गोरखा राइफल्स के हवलदार व देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा नागालैंड में शहीद हुए थे। शुक्रवार सुबह को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए थे। रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अनारवाला गुच्चुपानी, देहरादून पहुंचकर शहीद हवलदार प्रदीप थापा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की व उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने ईश्वर से अमर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं साझा कीं।  उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शहीद हवलदार प्रदीप थापा के बलिदान को हम सब नमन करते हैं।  उत्तराखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

शुक्रवार देर शाम प्रदीप थापा के शहीद होने की सूचना उनके परिवार को मिले। जिसके बाद घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Share this content:

Previous post

New year 2022 Weight loss: किचन में रखी ये 6 चीजें मोटापे से दिलाएंगी राहत, कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी पेट की चर्बी

Next post

उत्तराखंड में केजरीवाल का एक और चुनावी वादा, शहीदों के परिजनों को देंगे एक करोड़ रुपये

देश/दुनिया की खबरें