Google Play Pass: गूगल की नई सर्विस भारत में लॉन्च, अब इन एप में नहीं दिखेंगे विज्ञापन
गूगल ने अपनी गूगल प्ले पास (Google Play Pass) सर्विस भारत में लॉन्च कर दी है। दो साल पहले Google Play Pass को अमेरिका में लॉन्च किया गया था। Google Play Pass की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स बिना विज्ञापन किसी एप को इस्तेमाल कर सकेंगे और बिना विज्ञापन वाले गेम खेल सकेंगे। गूगल प्ले पास का फायदा फिलहाल 1,000 एप्स के साथ मिलेगा। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर Google Play Pass क्या है
Share this content: