मुख्तार अब्बास नकवी होंगे उपराष्ट्रपति पद के NDA प्रत्याशी? आज शाम आने जा रही है फैसले की घड़ी

bjp-meeting-NDA.jpg

मुख्तार के नाम पर चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि वो मुस्लिम समुदाय से हैं। साथ ही उन्हें बीजेपी ने फिर से राज्यसभा नहीं भेजा। सूत्रों के मुताबिक भी मुख्तार अब्बास नकवी रेस में काफी आगे हैं, लेकिन आखिरी दारोमदार पीएम मोदी पर है। मोदी अपने फैसलों से चौंकाते रहे हैं।

नई दिल्ली। आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में उप राष्ट्रपति पद के लिए नाम तय किया जाएगा। 6 अगस्त को उप राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। यानी नामांकन में बस 3 दिन बचे हैं। इस पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर काफी दिनों से कई नाम चर्चा में हैं। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का नाम पहले चला था। खान ने बीते दिनों इससे इनकार कर दिया कि वह रेस में हैं। चर्चा में एक और नाम मुख्तार अब्बास नकवी का है। मुख्तार पिछले दिनों राज्यसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद मोदी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से हट चुके हैं।

मुख्तार के नाम पर चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि वो मुस्लिम समुदाय से हैं। साथ ही उन्हें बीजेपी ने फिर से राज्यसभा नहीं भेजा। सूत्रों के मुताबिक भी मुख्तार अब्बास नकवी रेस में काफी आगे हैं, लेकिन आखिरी दारोमदार पीएम मोदी पर है। मोदी अपने फैसलों से चौंकाते रहे हैं। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कराकर उन्होंने विपक्ष के लिए भी सांप-छछूंदर वाली स्थिति खड़ी कर दी है। फिर भी ये साफ है कि अगर मुस्लिम नहीं, तो ओबीसी प्रत्याशी को एनडीए का उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। फिलहाल वेंकैया नायडू उप राष्ट्रपति हैं।

वहीं, विपक्ष इस पद के लिए अपने उम्मीदवार का चुनाव कल यानी रविवार को करेगा। ये जानकारी राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी। खड़गे ने कहा कि विपक्षी नेताओं की इस बारे में बैठक होगी। उन्होंने इस मामले में सभी दलों से भी बातचीत करने के बारे में कहा। खड़गे ने कहा कि सभी दलों से बातचीत होने पर हम ये बता सकते हैं कि आखिर किस तरह का उप राष्ट्रपति उम्मीदवार विपक्ष चाहता है। खड़गे के इस बयान से ये लग रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में खुद की हालत पतली देखकर उप राष्ट्रपति चुनाव में वो साझा प्रत्याशी के लिए भी तैयार हो सकता है।

Share this content:

Previous post

3 लाख शेयर, 75 हजार रीट्वीट, सोशल मीडिया पर छाए सुधीर चौधरी, जानिए क्या है सुपरहिट हुआ #AskSudhir कैंपेन

Next post

Jacqueline Fernandez: जैकलीन ने, मॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड के चर्चित पेप्सी विज्ञापन का किया नकल, करण जौहर ने कहा आंख हटा नहीं सकता

देश/दुनिया की खबरें