सीमेंट के कारोबार में और भी ज्यादा बढ़ेगा अडानी समूह का वर्चस्व, ACC-अंबुजा के अधिग्रहण पर CCI की मुहर 2022

सीमेंट

अधिग्रहण के बाद अडानी समूह, अल्ट्राटेक के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई। बता दें कि होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी जबकि अंबुजा की एसीसी में 54.53 फीसदी हिस्सेदारी थी।

;भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडानी समूह को अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। अडानी समूह ने दोनों कंपनियों को मई में 10.5 अरब डॉलर (81,339 करोड़ रुपये) के लेन-देन में होल्सिम समूह से अधिग्रहित किया था। इस अधिग्रहण के बाद अडानी समूह, अल्ट्राटेक के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई। बता दें कि होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी जबकि अंबुजा की एसीसी में 54.53 फीसदी हिस्सेदारी थी।

लगा था जुर्माना: कुछ समय पहले सीमेंट के दाम बढ़ाने को लेकर प्रतिस्पर्धा आयोग ने एसीसी पर 1,148 करोड़ रुपये और अंबुजा सीमेंट्स पर 1,164 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। दोनों कंपनियों ने अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष जुर्माने को चुनौती दी थी। फिलहाल यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। इस पर होल्सिम ने कहा था कि बिक्री के बाद अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी पर सीसीआई द्वारा लगाए गए जुर्माने के लिए नया मालिक जिम्मेदार होगा।

किस शेयर का क्या हाल: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अंबुजा सीमेंट के शेयर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। शेयर का भाव 1.05% चढ़कर 384.30 रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं, 0.12% की बढ़ोतरी के साथ एसीसी सीमेंट का शेयर 2231.25 रुपये चढ़ गया

Visit Website
Visit Website

Share this content:

Previous post

IND vs ZIM: ‘हमें हल्के में मत लो, हम भारत को हरा सकते हैं’, सीरीज से जिम्बाब्वे टीम के कोच डेव ह्यूटन (Dave Houghton) ने भारतीय टीम को कड़ी चेतावनी दी है। 2022

Next post

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में भारत और चीन के बीच कब सुधरेंगे संबंध? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब, CPEC पर कही यह बात 2022

देश/दुनिया की खबरें