Rakshabandhan Special: इस राखी घर पर बनाएं हलवाई जैसा काजू पिस्ता रोल, लोग भी पूछेंगे क्या है Recipe

राखी  त्योहार शुरू होते ही मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग जाती है।लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवाने के लिए अलग-अलग तरह की मिठाई खरीदते हैं। ऐसे में कुछ ही दिनों बाद भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन

Rakshabandhan 2022 Recipes:त्योहार शुरू होते ही मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग जाती है।लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवाने के लिए अलग-अलग तरह की मिठाई खरीदते हैं। ऐसे में कुछ ही दिनों बाद भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है। अगर आप भी इस मौके पर अपने भाई का मुंह मीठा बाजार की नहीं खुद की बनाई मिठाई से करना चाहते हैं तो ट्राई करें काजू पिस्ता रोल की ये टेस्टी रेसिपी।

काजू पिस्ता रोल बनाने की सामग्री-
750 ग्राम काजू
300 ग्राम पिस्ता
800 ग्राम शुगर क्यूब्स
5 ग्राम इलाइची पाउडर
गार्निशिंग के लिए सिल्वर लीफ

काजू पिस्ता रोल बनाने की वि​धि-

काजू पिस्ता रोल बनाने के लिए सबसे पहले काजू को भिगो दें और पिस्ते को ब्लांच करके उसका छिलका उतार लें। इन दोनों को अलग अलग पीस कर उसका पेस्ट बनाकर रख लें। इसके बाद 650 ग्राम काजू और 150 ग्राम पिस्ता मिश्रण में मिलाएं। दोनों मिश्रण को अलग-अलग पकाएं जब तक चीनी घुल न जाएं और के बाद इसमें इलाइची पाउडर डालें।इसे कड़ाही में से निकाल लें, काजू और पिस्ता की एक शीट बना लें और इसे बीच से रोल करें। सिल्वर लीफ से गार्निश करके सर्व करें।

Visit Website

Visit Website

Share this content:

Previous post

Makhane Ka Raita Recipe: हड्डियों में रहता है दर्द तो डाइट में शामिल करें कैल्शियम रिच मखाने का रायता

Next post

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन 11 अगस्त पर पूरे दिन भद्रा, शनिदेव की बहन है भद्रा, जानें भद्रा में राखी न बांधने का कारण

देश/दुनिया की खबरें