अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में भर्ती
हरिद्वार। देश भर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड भी हर दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार कुंभ से आया है, जहां आखड़ा परिषद के अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2 दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते नरेंद्र गिरि महाराज को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। बता दें कि मोहन भागवत भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार
उत्तराखंड में एक्टिव कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इस समय कुल 1,07,000 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1752 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 99,486 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
Share this content: