Bihar Weather Report: आज वज्रपात की चेतावनी और तेज बारीश , 25 जिलों में हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगया गया हैं
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार और मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के 25 जिलों के एक या दो जगहों पर 50 किमी तेज हवा और बारिश के साथ मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।
बिहार में छिटपुट वर्षा की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में मानसून अब फिर से कमजोर पड़ गया है। इस
वजह से मूसलाधार बारिश की स्थिति नहीं बन रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार व
मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के 25 जिलों के एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से
मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।
सोमवार को प्रदेश के उत्तर-पश्चिम व दक्षिण पश्चिम भागों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात
और 40-50 किमी प्रतिघंटा से हवा का प्रवाहित होने का अलर्ट है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का
क्षेत्र बनने से मौसम में यह बदलाव आएगा। मौसम की यह स्थिति कुछ जगहों पर बुधवार को भी
आंशिक रूप से बनी रह सकती है। पिछले 24 घंटे में वैशाली जिले के गोरौल में सर्वाधिक वर्षा 54.6
मिमी दर्ज की गई। वहीं शनिवार की देर शाम और रात राजधानी में 32.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.5 वैशाली और सीतामढ़ी में दर्ज किया गया। वहीं राजधानी
का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा,
दुर्ग होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है।
यहां पर भी हुई बारिश
बिहटा में 37.4 मिमी, औरंगाबाद के दाउदनगर में 25.2 मिमी, पूसा में 23.2मिमी, सारण में
19.8मिमी, मखदुमपुर में 19मिमी, श्रीपालपुर में 18.8मिमी, महुआ में 15.2मिमी, रोसड़ा में 15मिमी,
सारण में 12.6मिमी, सुपौल में 10.6मिमी, मीनापुर में 8 मिमी एवं इस्लामपुर में 7.8 मिमी वर्षा दर्ज
की गई।
इन जगहों पर अलर्ट
सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज,
मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, नवादा, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद,
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़यिा।
Share this content: