बर्फबारी के बाद दिखा केदारनाथ का अद्भुत नजारा, शीतलहर के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड
मौसम बदला तो केदारनाथ धाम की वादियां बर्फ से सराबोर हो गईं। बीते दिनों हिमपात होने से धाम में करीब आधा फीट तक बर्फ हो गई। जिसके बाद धाम की सुंदरता देखती ही बनती है। वहीं, केदारनाथ धाम में गुरुवार को चटक धूप खिली तो यहां जमा बर्फ भी तेजी से पिघलने लगी।धाम में अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया। केदारनाथ में मौसम साफ रहा लेकिन शीतलहर का प्रकोप बना रहा। धूप खिली रही तो केदारपुरी में जमा लगभग आधा फीट से अधिक बर्फ भी तेजी से पिघलती रही।केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य कर रहे वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेई सौरभ सिंह ने बताया कि अब केदारपुरी में अधिकांश क्षेत्रों में बर्फ दो से तीन इंच रह गई है लेकिन जहां सूरज की किरण नहीं पहुंच रही है वहां अब भी काफी बर्फ है। सुबह और शाम शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
उधर, बर्फ के बीच ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर है। दूसरे चरण के कार्यों में इस वर्ष दस कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। बीते 27 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद से वहां मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल और वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैप्टन (सेवानिवृत्त) सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 21 निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें ज्यादातर भवन निर्माण से जुड़े हैं। इन कार्यों में वाटर एटीएम, यात्रा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, धर्मशाला, मंदाकिनी नदी किनारे दुकानें, रेन शेल्टर सहित दस कार्य पूरे करने हैं।
Share this content: