चीन में लाखों लोग घरों में कैद, 2.5 लाख लोगों के आइसोलेशन की व्‍यवस्‍था तैयार

Corona in China

चीन (China) के दक्षिणी ग्वांग्झू महानगर ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए करीब 2,50,000 लोगों के वास्ते पृथक वास सुविधाएं बनाने की योजनाओं की बृहपतिवार को घोषणा की. यह घोषणा ऐसे वक्त में की गयी है जब राष्ट्रीय सरकार महामारी रोधी उपायों के असर को कम करने की कोशिश कर रही है जिसके कारण लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं. करीब 1.3 करोड़ की आबादी वाले ग्वांग्झू शहर में अक्टूबर की शुरुआत से महामारी फैलना शुरू हुई और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9,680 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह देशभर में कोविड-19 के 23,276 मामलों का करीब 40 प्रतिशत है.

चीन में संक्रमण के मामलों की संख्या अमेरिका तथा अन्य प्रमुख देशों के मुकाबले कम है लेकिन सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी हर मरीज को पृथक करने की कोशिश कर रही है. बार-बार इलाकों, स्कूलों तथा कारोबारों पर पाबंदियां लगाने से लोगों का गुस्सा भड़क रहा है और उनकी स्वास्थ्य कर्मियों से झड़प हो रही है. ‘साउथ मेट्रोपोलिस डेली’ अखबार की खबर के मुताबिक शहर के एक अधिकारी वांग बाओसेन ने कहा, ‘ग्वांग्झू में महामारी की स्थिति अब भी बहुत गंभीर है.’ सरकार ने बताया कि ग्वांग्झू में प्राधिकारियों ने शहर के 95,300 लोगों को हैझू जिले के पृथक केंद्रों या अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है.

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें