बसेड़ी गांव में बुखार की चपेट में आकर दो और महिलाओं की मौत, अबतक मृतकों की संख्या सात
बसेड़ी गांव में बुखार से पीड़ित दो और महिलाओं की मौत हो गई। महिलाएं डेंगू की चपेट में बताई गई हैं। गांव में अभी तक मरने वालों की संख्या सात पहुंच चुकी है। ग्रामीण डरे व सहमे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है।लक्सर से सटे बसेड़ी गांव में पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। स्वास्थ विभाग गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के ब्लड सैंपल ले रहा है। लेकिन डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि डेंगू की चपेट में आकर अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके चलते हैं लगातार डेंगू का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 40 व 70 वर्षीय दो और महिलाओं की मौत हो गई है। बताया गया कि महिलाओं का देहरादून के अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा था।
ग्रामीणों के बड़ी संख्या मे बुखार की चपेट में होने की सूचना पर स्वास्थ विभाग ने पिछले दिनों 264 ग्रामीणों के सैंपल लेकर जांच कराई थी। जिसमे 57 ग्रामीणों में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद ग्रामीणों की जांच एवं इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीमों को गांव मे लगाया गया था। ग्रामीणों के सैंपल लेकर जांच कराई गई थी। गांव मे डेंगू की चपेट में आकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की पहले मौत हो चुकी है। जबकि शुक्रवार को दो और महिलाओं की हुई मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़कर सात पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इससे इनकार कर रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बावजूद विभाग ने समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते गांव में बीमारी फैली व इतनी बड़ी तादाद में ग्रामीण डेंगू की चपेट में आ गए। आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डा. नलिद असवाल ने बताया कि गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच कराई जा रही है। अभी तक गांव के पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के सैंपल लेकर जांच करायी जा चुकी है। जिनमें अभी तक 92 लोग पाजिटिव आए हैं। आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत के सवाल पर उनका कहना है कि अभी तक एक की मौत डेंगू से होने की पुष्टि हुई है। अन्य की जांच कराई जा रही है। बसेड़ी के अलावा क्षेत्र के सुल्तानपुर, खड़ंजा कुतुबपुर, ऐथल समेत कई गांव में ग्रामीण डेंगू की चपेट में बताए जा रहे हैं।
Share this content: