Dry Lips Remedies: गर्मियों में फटे होंठ की वजह से हैं परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं नेचुरल सॉफ्ट लिप्स

मौसम में बदलाव आते ही हमारी सेहत और त्वचा पर भी इसका असर नजर आने लगता है। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही इसका प्रभाव हमारी त्वचा और सेहत पर भी पड़ने लगा है। इस मौसम में लोग खुद को सेहतमंद बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन अक्सर पानी की कमी की वजह से लोग कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। फटे होंठ इन्हीं समस्याओं में से एक है।

सर्दियों में होंठ फटना तो काफी आम है, लेकिन कई बार कुछ वजहों से गर्मियों में भी होंठ फटने लगते हैं। अगर आप भी इस मौसम में फटते होंठों की समस्या की वजह से परेशान हैं, तो इन आसान से घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

नारियल का तेल

अगर आप फटे होंठों की समस्या से प्राकृतिक तरीके से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल के मौजूद फैटी एसिड त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जो होंठों को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइजर का काम करता है। रोजाना इसे लगाने से आप फटे होंठों से छुटकारा पा सकते हैं।

शहद

कई औषधीय गुणों से भरपूर शहद सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा संबंधी कई समस्याओं में भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। अगर आप गर्मी में फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेट्रोलियम जेली और शहद मिलाकर होठों पर लगाने से फटे होठों में राहत मिलती है और आपके होंठ मुलायम भी होते हैं।

खीरा

गर्मियों के मौसम में लोग शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए खीरे को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। करीब 90 फीसदी पानी से भरपूर खीरा सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप भी फटे होंठों से परेशान हैं, तो खीरे के रस को 10 से 15 मिनट अपने होठों पर लगाने से आपके होंठ मुलायम बनेंगे।

देसी घी

देसी घी से भी हमारी सेहत को काफी सारे फायदे मिलते हैं। गर्मियों में फटे होंठों की समस्या से भी देसी घी आपको छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आपको बस रोजाना सोते समय अपने होंठों पर देसी घी लगाना होगा। इसकी मदद से न सिर्फ आपके होंठ सॉफ्ट होंगे, बल्कि गुलाबी भी होने लगेंगे।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Share this content:

Previous post

Shah Rukh Khan ने खरीदी नई चमचमाती कार, कीमत सुनकर खड़े हो जाएंगे कान, देखें वायरल वीडियो

Next post

लॉन्च के वर्षों बाद भी इन गाड़ियों का नहीं थम रहा क्रेज, बेस्ट सेलिंग कारों में दर्ज है नामअगर याद किया जाए तो आज से 20-25 सालों में कुछ ऐसी गाड़ियां देश में लॉन्च हुई हैं, जो लंबे अरसे से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। हालांकि, उन गाड़ियों के कई जेनरेशन भी चेंज हुए हैं, लेकिन क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। आइये, जानते हैं उन लोकप्रिय गाड़ियों के बारे में।

देश/दुनिया की खबरें