Chardham Yatra News: आधी-अधूरी हैं चारधाम यात्रा की तैयारियां, डीएम ने सुविधाओं को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
Share this content:
चारधाम यात्रा शुरू होने में सिर्फ 17 दिन शेष बचे हैं और जबकि मार्ग पर तैयारियां अभी आधा-अधूरी हैं। मंगलवार को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक यात्रा मार्ग पर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यात्रा से जुड़े निर्माण विभागों को आधारभूत सुविधाओं के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। भले ही यात्रा से जुड़े विभागों की काम करने की गति बेहद ही धीमी है और 22 अप्रैल से पहले यात्रा तैयारियों को दुरुस्त करना जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।
Table of Contents
Toggleजिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गंगोत्री मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मंदिर समिति ने नगर पंचायत को समय रहते अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती करने एवं यात्रा के दौरान व्हीलचेयर एवं वाहन पार्किंग के रेट तय करने की मांग की गई।
इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को जल्द व्हीलचेयर और पार्किंग की दर निर्धारित करने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखे जाने को लेकर जिलाधिकारी ने गंगोत्री बाजार में अतिरिक्त वाटर एटीएम स्थापित करने के निर्देश जल संस्थान को दिए।
उत्तरकाशी से गंगोत्री के बीच छोटे-बड़े यात्रा पड़ावों पर स्वच्छता की जिम्मेदारी जिला पंचायत की है। परंतु जिला पंचायत के अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश मानने को भी तैयार नहीं हैं। जिलाधिकारी की ओर गंगोत्री यात्रा मार्ग के निरीक्षण की पूर्व सूचना के बाद भी जिला पंचायत का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी किया है।