उत्तराखंड
देहरादून
a road or school will be built in his name., Chief Minister Dhami reached the native village of Martyr Tikam Singh Negi, paid tribute to his martyrdom, said that his martyrdom will always be remembered, उत्तराखंड बुलेटिन, देहरादून न्यूज़, शहीद टीकम सिंह नेगी के पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी उनकी शहादत को किया नमन कहा उनकी शहादत को हमेशा रखा जायेगा याद उनके नाम से सड़क या स्कूल बनाया जायेगा
MP Team
शहीद टीकम सिंह नेगी के पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी उनकी शहादत को किया नमन कहा उनकी शहादत को हमेशा रखा जायेगा याद उनके नाम से सड़क या स्कूल बनाया जायेगा
शहीद टीकम सिंह नेगी के पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी उनकी शहादत को किया नमन कहा उनकी शहादत को हमेशा रखा जायेगा याद उनके नाम से सड़क या स्कूल बनाया जायेगा
पुष्कर सिंह धामी ने कहा की जांबाज शहीद टीकम सिंह नेगी की शहादत को नमन करता हूँ।
ये हमारे लिये गर्व की बात है कि उन्होंने एक स्पेशल मिशन के तहत भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गये।
ऐसे जांबाज सही सदा हमारे दिलों में याद रहेंगें और उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनके नाम की सड़क या स्कूल बनाई जाएगी।
भारत चीन सीमा बॉर्डर पर आइटीबीपी में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट शहीद टीकम सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके पैतृक गांव राजावाला पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद टीकम सिंह नेगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर फूल माला चढ़ाई । वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ढाँढस बंधाया । पुष्कर सिंह धामी ने कहा की जांबाज शहीद टीकम सिंह नेगी की शहादत को नमन करता हूँ।ये हमारे लिये गर्व की बात है कि उन्होंने एक स्पेशल मिशन के तहत भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गये।ऐसे जांबाज सही सदा हमारे दिलों में याद रहेंगें और उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनके नाम की सड़क या स्कूल बनाई जाएगी।
Share this content:
Post Comment