बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि बरसात के दौरान सड़क बाधित होने पर तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए. इसलिए फैसला लिया गया कि हाईवे बंद होने पर मंदिर समिति के विश्राम गृह में तीर्थयात्रीयो को निशुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी .
बोले तीर्थयात्री धन्यवाद धामी जी, हाईवे बंद हुआ तो बद्री केदार मंदिर समिति के विश्राम गृह में तीर्थयात्रीयो को निशुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी ….
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ये आदेश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े आप सभी जानते हैं कि आजकल
बरसात के मौसम में सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है… उन्हें आवास की सुविधा भी नहीं मिल पाती
जिसको देखते हुए अब तीर्थ यात्रियों को बद्री केदार मंदिर समिति के विश्राम गृह में निशुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी ….
जी हा बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं….
इस आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में मानसून काल में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं भारी वर्षा के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कहीं यात्रियों को आवासीय सुविधा भी नहीं मिल रही है
अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश है कि बरसात के दौरान सड़क बाधित होने पर तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए उन्होंने कहा कि बदरीनाथ,केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने पर तीर्थयात्रियों को आवास संबंधी दिक्कत ना हो इसके लिए समिति ने यह कदम उठाया है उन्होंने बताया कि अब आदेश के अनुसार सड़क बाधित होने पर यात्रा मार्गो पर बीकेटीसी के सभी विश्राम ग्रहों में अग्रिम आदेशों तक तीर्थयात्रियों को निशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी … इसके साथ ही स्वयं बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का लगातार प्रयास रहता है कि.. तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत ना हो …. वह स्वयं भी.. लगातार तीर्थ यात्रियों से बातचीत करते रहते हैं, फीडबैक लेते रहते हैं.. और जो भी समस्या सामने आती है उसका समाधान कराते हैं
Share this content:
Post Comment