Rishikesh की खबरें: 23 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार

विभिन्न स्थानों से शराब तस्करी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। 23 पेटी अवैध शराब भी आरोपियों से बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ आबकारी कानून की कार्रवाई की गई है।

बकौल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खदरी तिराहा श्यामपुर के पास एक कार सवार को रोका। तलाशी में उसकी कार से पंद्रह पेटी अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी को देव सिंह, टिहरी गढ़वाल बताया गया है। चंद्रशेखर नगर से 8 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब के साथ बिहार करने वाली प्रमिला को भी गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान में वह चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में रहती थी।

गली इलाकों में अवैध शराब की बिक्री

अवैध शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी शहर के गली मोहल्लों में बढ़ रही है। हालाँकि, शहर में लगभग हर जगह शराब की अवैध बिक्री होती है। इसके अलावा, शहर में शराब की घर-घर डिलीवरी की प्रथा भी बढ़ती जा रही है। जिसमें शराब तस्करों के कर्मचारी ग्राहक के फोन पर शराब बताए गए स्थान पर मिनटों में पहुंचा रहे हैं। लेकिन पुलिस नहीं करती।

 

Share this content:

Previous post

जापान और जर्मनी में काम: यहाँ पूरी जानकारी पढ़ें, आयुर्वेदिक छात्रों को विदेशों में अवसर मिलेंगे।

Next post

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन साल 2024 मे : मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन की भांति यह आयोजन भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इसका ध्यान रखा जाए इसमें राज्य की देश में बेहतर पहचान बनेगी तथा राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा

देश/दुनिया की खबरें