गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पौखाल में महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला
पौखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल की एनएसएस इकाई के बैनर तले महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला कार्यशाला आयोजित की गईं।
शुक्रवार को माउंट वैली संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म के विभिन्न पहलुओं, मासिक धर्म स्वास्थ्य व स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करना था।
कार्यशाला का संचालन कॉलेज एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मासिकधर्म एक ऐसा विषय है, जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है। इस विषय के संबंध में लोगों का ज्ञान आधा-अधूरा ही है जिसका परिणाम यह है कि महिलाओं और किशोरियों को मासिकधर्म के दौरान तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इस चुनौती से पार पाने और जागरूकता के लिए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस भी मनाया जाता है। अतः कॉलेज की छात्राओं को महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म के विभिन्न पहलुओं, स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है स माउंट वैली संस्था विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत टिहरी जनपद के भीलंगना, जाखनीधार, कीर्तिनगर ब्लाक में महिलाओं एवं किशोरियों को इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक करने का कार्य कर रही है ।
संस्था से विशेषज्ञ के रूप मे डॉ. जूही गर्ग ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को प्रशिक्षण दिया और जागरूक भी किया स इस दौरान उन्होंने छात्राओं को मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग की जानकारी भी दी स साथ ही उन्होंने मासिक धर्म चक्र की पेचीदगियों, मासिक धर्म से पहले और उसके दौरान महिला शरीर में होने वाले बदलावों, स्वच्छता सुनिश्चित किए जाने वाले विभिन्न उपायों और स्वस्थ मासिक धर्म चक्र और मासिक धर्म से जुड़ी विभिन्न वर्जनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान लड़कियों की पोषण संबंधी जरूरतों पर भी बात की।
इस दौरान माउंट वैली द्वारा कॉलेज की छात्राओं को मेंस्ट्रुअल कप भी वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ. जूही गर्ग इस सबंध में छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए डॉ. जूही गर्ग, पुष्पा, अनीता, राजनंदिनी, क्पअप्छ च्तव संस्था, माउंट वैली संस्था के अध्यक्ष श्री नवप्रभात जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बालकराम बद्री, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्रीमती संतोषी, डॉ. के. एल. गुप्ता, डॉ. श्याम कुमार, राजेन्द्र राणा, कुसुम, रोशन, मनोज, अनिल, गंभीर तथा एन.एस.एस. की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
Share this content: