Uttarakhand Cabinet: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, सर्विस सेक्टर नीति सहित इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

uttarakhand cabinet meeting

कैबिनेट बैठक में आवास, वन, शहरी विकास, राजस्व, स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। उद्यान विभाग सेब नीति का प्रस्ताव  भी बैठक में आ सकता है।

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बृहस्पतिवार होगी। इसमें सर्विस सेक्टर नीति पर मुहर लग सकती है। नीति में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई अहम प्रावधान प्रस्तावित हैं। बैठक राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी।

इसमें उद्यान विभाग सेब नीति के प्रस्ताव को भी बैठक में ला सकता है। बैठक में आवास, वन, शहरी विकास, राजस्व, स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। विधानसभा सत्र छह सितंबर से होने की संभावना है।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें