उत्तराखंड- दिल्ली में G-20 क्राफ्ट बाजार में प्रदेश के ये सुंदर उत्पाद प्रदर्शित

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित “G 20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी” में उत्तराखंड के स्टॉल में यहां के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
उत्तराखंड के नोडल अधिकारी डॉ एम एस सजवाण, उपनिदेशक उद्योग विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उत्तराखंड राज्य के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

यहां अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति,
नैनीताल ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट, प्रदर्शित किए गए हैं।

Share this content:

Previous post

बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत में निर्णायक रहा ग्रामीण मंडल बागेश्वर

Next post

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का हरिद्वार जिले में औचक निरीक्षण, जिला और मेला अस्पताल में खामियों पर अधिकारियों को लगाई फटकार

देश/दुनिया की खबरें