बागेश्वर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पार्वती दास को मुख्यमंत्री धामी ने दी, शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर से ना निर्वाचित भाजपा विधायक पार्वती दास पत्नी दिवंगत चंदन दास को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने बागेश्वर की जनता को भी धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है

मुख्यमंत्री ने कहा है कि *बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर* की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर *पुनः विश्वास* जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय *मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों* के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।

उन्होंने कहा  है कि इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है।

राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी।

बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।उन्होंने 2808 वोटों से जीत दर्ज की है।

त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी बिंदु देबनाथ जीते।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कौशिक चंदा को 18871 वोटो से हराया

बिंदु देबनाथ को 30017 वोट मिले तो कौशिक चंद्रा को मिले 11146 वोट मिले।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें