तुंगनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आरंभ : अध्यक्ष अजेंद्र अजय

tungnath temple bktc news

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने विश्व की सबसे उच्च स्थली पर, तेरह हजार फीट पर स्थित प्रमुख शिव मंदिर, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य आरंभ किया है। इस मंदिर में शिव जी के बाहु और हृदय की पूजा होती है, और यह मंदिर पंच केदार में एक है। तुंगनाथ घाटी के पास स्थित चोपता और दुग्गलबिट्टा क्षेत्र को उत्तराखंड

का “स्विट्जरलैंड” कहा जाता है। यहां से ही भक्त भगवान तुंगनाथ की दर्शन की यात्रा पर जाते हैं।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी कि तुंगनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण पर विचार किया जा रहा है। मीडिया प्रतिनिधि डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग पर ध्यान दिया जा रहा है और अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस पुनर्निर्माण की पहल की है।

प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

Share this content:

Previous post

विश्व के एक प्रमुख ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ शिव मंदिर में छतरी के पुनर्निर्माण की शुरुआत हुई

Next post

नैनीपीएम में ‘आयुष्मान भव:’ कैंपेन की शुरुआत, 35 करोड़ लोगों को होगा लाभ; 07 ग्राम पंचायत चयनित

देश/दुनिया की खबरें