नैनीताल: खाद्य मंत्री रेखा आर्य द्वारा प्रदेश के पहले फ्लो स्पैन का उद्घाटन किया जाएगा।
आपदा प्रभावित इलाकों में अनाज के भंडारण के लिए या अन्य राहत बचाव कार्य के लिए किया जा सकता है स्थापित
उत्तराखंड में बरसात के समय भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति रहती है और भूंकप के लिहाज से भी यह संवेदनशील है। ऐसे में विषय परिस्थितियों में इस गोदाम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित इलाकों में अनाज के भंडारण के लिए या अन्य राहत बचाव कार्य के लिए स्थापित किया जा सकता है। खाद्य कार्यक्रम के तहत इस गोदाम को महज सात दिन में तैयार किया गया है। गोदाम स्टील चादर से निर्मित कॉपर कोटेड है। अनाज खराब न हो इसके लिए इसके छत में वेंटीलेशन दिए गए हैं।
पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले में भेजा जाएगा राशन
इस गोदाम का उपयोग तीन जिलों के अनाज भंडारण के लिए किया जाएगा। पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले में राशन भेजा जाएगा। गोदाम की लागत 40 से 50 लाख रुपए आई है। अन्य गोदामों की तुलना में यह आधे से भी कम है। वरिष्ठ विपणन अधिकारी मनोज मनराल ने बताया कि रामनगर में प्रदेश का पहला फ्लो स्पैन अनाज गोदाम बनकर तैयार हो गया है।
Share this content: