इस वर्ष, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, और नैनीताल में सबसे अधिक गुंडों की गिरफ्तारी हुई।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रदेश में दिनांक 01-01-2021 से दिनांक 31-08-2023 तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कुल 4917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही कुल 814 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कुल 1620 अभियुक्तों के चालान किया गया है।

श्री अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाये जाते हैं। समस्त जनपद प्रभारियों को विशेष निर्देशित किया गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

Share this content:

Previous post

07 और 08 अक्टूबर को हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

Next post

Uttarakhand News : कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर तेजी से चर्चा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को जल्द ही मिलेगी खुशखबरी

देश/दुनिया की खबरें