अब ऋषिकेश से बदरीनाथ के लिए चलेगी हाईटेक वॉल्वो बस, हाईवे पर होंगे ये खास बदलाव

हाईवे पर खाली पड़ी जगहों पर ढाबे और मॉल भी बनाए जाएंगे, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार मिलेगा

चमोली: केंद्र और राज्य सरकार चारधाम यात्रा को सुखद बनाने के लिए बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है।

Volvo bus will run on Rishikesh Badrinath Highway

इसी कड़ी में राज्य सरकार चारधाम यात्रा मार्ग पर वॉल्वो बसें चलाने की तैयारी कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं के सफर को सुविधाजनक बनाया जा सके। योजना के तहत ऋषिकेश से जोशीमठ तक वॉल्वो बसें चलाई जानी है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही श्रद्धालु ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हाईटेक सुविधाओं से लैस बसों के सफर का आनंद ले सकेंगे। हाईवे पर खाली पड़ी जगहों पर ढाबे और मॉल आदि बनाए जाएंगे, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस संबंध में लोक निर्माण और परिवहन विभाग ने ऋषिकेश से लेकर जोशीमठ तक का सर्वे कर लिया है, इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर खाली पड़ी जगहों को चिन्हित करने को भी कहा है, ताकि यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट आदि बनाए जा सकें। इससे यात्रियों को तो फायदा होगा ही, स्थानीय युवा भी रोजगार पा सकेंगे।

श्रीनगर से ऋषिकेश तक हाईवे का ध्यान रखने वाली संस्था लोक निर्माण विभाग एनएच खंड इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। विभाग की ओर से ऐसी 15 साइट की लोकेशन केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को भेजी गई है, जहां पर यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते जून महीने में राज्य सरकार ने आधुनिक बसों के संचालन के लिए परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग को सर्वे करने के आदेश दिए थे। सर्वे के दौरान दो जगहों तोताघाटी और देवप्रयाग में बसों के संचालन में दिक्कत आ रही थी, इस समस्या को दूर करने के लिए देवप्रयाग में पुल बनाया जा रहा है, तोताघाटी में भी समस्या का हल निकाल लिया गया है। चारधाम यात्री इस रूट पर जल्द ही हाईटेक बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें