चीन के नए नक़्शे पर जयशंकर का जवाब, राहुल का तंज़ और पूर्व सेना प्रमुख की यह सलाह

अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन और भारत के कई इलाक़ों को नए नक़्शे में अपनी सीमा के अंदर दिखाने पर भारत ने चीन के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि भारत ने नक़्शे को लेकर चीन के ‘बेतुके दावे’ पर ‘कड़ा विरोध’ जताया है.

ये नक़्शा उस समय जारी हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दक्षिण अफ़्रीका में सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर चर्चा हुई थी. चीन पहले भी इन भारतीय इलाक़ों पर अपना दावा रहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया के सवाल के जवाब में एक बयान जारी किया है.

इस बयान में कहा गया है, “चीन के तथाकथित 2023 के ‘स्टैंडर्ड मैप’ जिसमें भारत के इलाक़ों पर दावा किया गया है, उस पर हमने कूटनीतिक चैनलों के ज़रिए कड़ा विरोध जताया है.”

Share this content:

Previous post

चांद की सतह पर कुछ इस तरह खड़ा है विक्रम लैंडर, प्रज्ञान रोवर ने क्लिक की तस्वीर; इसरो ने किया जारी

Next post

मायावती बोलीं- लोकसभा-विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP:किसी से गठबंधन नहीं; विपक्षी अलायंस I.N.D.I.A की मीटिंग से एक दिन पहले की घोषणा

देश/दुनिया की खबरें