अजेंद्र अजय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तराखंड पहुंचेंगी। शनिवार को वह जोशीमठ में श्री बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगी।

 

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि वित्त मंत्री शनिवार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंचेंगी। वे दोपहर दो महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगी।

इसके बाद साढ़े तीन बजे जोशीमठ से सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। रविवार को वित्त मंत्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद सुबह सवा नौ बजे देश के प्रथम गांव माणा पहुंचेंगी। यहां वे एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। करीब एक घंटे यहां रुकने के बाद दोपहर साढ़े ग्यारह बजे वित्त मंत्री हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगी।

Share this content:

Previous post

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत ने किसानों की हितों रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है

Next post

शिक्षा मंत्री धन सिंह ने किया ऐलान,उत्तराखंड के स्कूली पाठ्यक्रम से हटेगा इंडिया शब्द

देश/दुनिया की खबरें