बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कब होंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपात बंद

बदरीनाथ: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को अपराह्न 03:33 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मगंलवार को विजयदशमी के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में धर्माचार्यों, तीर्थ पुरोहितों व हक – हकूकधारियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के पश्चात कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की गई। इस समारोह का साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु धाम में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। वर्तमान यात्रा काल में अब तक रिकॉर्ड 16 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं।

Share this content:

Previous post

डॉ. तृप्ति की अमृत कलश यात्रा समापन समारोह में मेयर सुनील उनियाल गामा रहे विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल

Next post

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार अध्ययन भ्रमण पर किसानों का दल रवाना किसानों ने मंत्री धन सिंह रावत का जताया आभार

देश/दुनिया की खबरें